रूपाली बोली न्यूज, केकड़ी। अजमेर जिला अन्तर्गत ब्यावर रोड केकड़ी में अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के न्यास आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। न्यास अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा द्वारा न्यास की गतिविधियों से अवगत कराते हुए तीन लाख से कम आय वाले परिवार के मेघावी विद्यार्थियों को न्यास से लाभ दिलाने की बात करते हुए बताया कि ज्यादा से ज्यादा बन्धु इससे जुड़े एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षार्जन में अपना योगदान दें। इससे पूर्व महर्षि गौतम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर एवं साफा बन्धवाकर स्थानीय समाजबन्धुओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर न्यास के श्री गोपीकिशन जी शर्मा, श्री जोगाराम जी सांखी, श्री नरेन्द्र जी जोशी, श्री सुनील जी उपाध्याय, श्री महेन्द्र जी शर्मा, श्री बनवारी लाल जी शर्मा के साथ ही श्री रामबाबू जी गौतम, श्री हरीप्रसाद जी शर्मा, श्री भंवरलाल जी, श्री हनुमान जी जुनिया, श्री दिनेश शर्मा, श्री गोवर्धन शर्मा, श्री रामनिवास जी शर्मा कनोज, श्री हरिप्रसाद जी, श्री रामदेव जी हरपुरा, श्री रामदयाल जी, श्री रामलक्ष्मण जी, श्री मूल जी जड़ाना एवं समाज बन्धु उपस्थित थे।