रूपाली बोली न्यूज, निम्बाहेड़ा। अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के न्यास आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मेवाड़ के चित्तौड़ जिला अंतर्गत महर्षि गौतमाश्रम संस्थान आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा में समाज की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा थे। जिसमें समाज के परिचय सम्मेलन एवं समाज के प्रचार-प्रसार व अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा अध्ययनरत नवयुवक व छात्र-छात्रा (जिनकी आय कम हो) के लिए संचालित छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं के बारे में न्यास अध्यक्ष श्री शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित समाज बंधुओं से जरुरतमंद विद्यार्थियों को न्यास से लाभान्वित कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर श्री हरि शंकर जी शर्मा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी शर्मा, महासचिव श्री योगेश जी, श्री कैलाश जी आचार्य, पार्षद रेखा जी शर्मा एवं समाज बंधुओं द्वारा श्री शर्मा एवं पदाधिकारियों का माल्यार्पण, उपरना मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। वक्ताओं द्वारा न्यास के उद्देश्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यासी बनने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में निम्बाहेड़ा में निवास कर रहे समाज बंधुओं के साथ आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। न्यास अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्य श्री जोगाराम जी साखी, श्री गोपी किशन जी शर्मा एडवोकेट, संयुक्त मंत्री श्री सुनील जी उपाध्याय थे।