रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा ने बताया कि न्यास की प्रबंधकारिणी की बैठक दिनांक 27 मई, 2017 में पारित निर्णय की अनुपालना तथा ट्रस्ट के पारमार्थिक उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में कार्य योजना, सहायता का मापदण्ड तथा पात्रता के निर्धारण संबंधी प्रारूप नियम प्रसतावित करने हेतु (डॉ.) सत्यनारायण जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हनुमान हत्था, नगर निगम के सामने, बीकानेर (राज.) (मो. 9460782353) की अध्यक्षता में निम्न सामाजिक एवं पारमार्थिक क्षेत्र के अनुभवी महानुभावों की समिति गठित की गई। जिसमें श्री हीरालाल जोशी (कनार्टक), श्री भागीरथ उपाध्याय चैन्नई (तमिलनाडू), श्री पुखराज उपाध्याय जोधपुर (राजस्थान), श्री जवाहर लाल उपाध्याय जोधुपर (राजस्थान), श्रीमती निर्मला उपाध्याय, रतलाम (मध्यप्रदेश), श्रीमती रेणु तिवारी, जोधपुर (राजस्थान), श्रीमती स्नेहलता शर्मा जयपुर (राजस्थान ) को सदस्य मनोनीत किया गया है।
वहीं श्री नरेन्द्र जोशी, जोधपुर (राजस्थान) को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। समिति अध्यक्ष द्वारा अन्य विशेषज्ञों को विशेष आमन्त्रित कर उससे परामर्श भी किया जा सकेगा। समिति द्वारा प्रस्ताव, अनुशंसाऐं प्रारूप नियमावली के रूप में न्यास को दो माह की समयावधि में प्रस्तुत किये जायेंगे।