रूपाली बोली न्यूज, नोखा-बीकानेर। गत दिनों न्यू बाबोसा रा लाडला संघ के कार्यालय का उद्घाटन रोड़ा रोड़ा रणछोड़पुरा में हुआ।
नगर पालिका पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सीताराम पंचारिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन निर्मल कुमार भुरा विप्र फाउण्डेशन युवा मंच के नोखा तहसील अध्यक्ष कैलाश कठातला, हंसराज विश्नोई, संघ के देवकिशन, करणी भागीरथ पंचारिया, बजरंग लाल कठातला, सीताराम धामु, कमलउपाध्याय, मनीष उपाध्याय, कमल मोहिता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कठातला ने बताया कि संघ छठी बार रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर रहा है।