पंचारिया के कार्यालय का उद्घाटन

0
516
दिनेश पंचारिया

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। एक अनूठी पहल वीआईपी या राजनेता की जगह उद्घाटन के लिए बुलाया सहीद सैनिक की 6 वर्षीय बेटी को अतिथि के रूप में सैनिक की पुत्री ने किया कार्यालय का फिता काट उद्धघाटन शहीद के लगे नारे रखा दो मिनट का मौन देश भक्ति प्रेम आया नजर एंकर जोधपुर जहा एक और लोक सभा चुनाव हे और कही भी कोई उद्घाटन हो या कोई आयोजन वहा या तो राजनेता को या कोई सेलिब्रिटी या वीआईपी को बुलाया जाता है मगर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र संग उपाध्यक्ष सिंडिकेट मेम्बर ने जमू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते सहीद हुए राजस्थान के शेर सहीद प्रभु सिंह की 6वर्सिय बेटी पलक को अतिथि के रूप में बुलाया गया। अभिनंदन 2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद सैनिक प्रभु सिंह खिरजा की पुत्री पलक व प्रभु सिंह जी के पिता चंद्र वीर सिंह तथा उनकी माता राज कंवर विशिष्ट अतिथि बुलाये गए। इस दौरान केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय वह सिंडिकेट कार्यालय का उद्घाटन शहीद की पुत्री पलक 4 वर्षीय ने फीता काटकर उद्घाटन किया इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और उन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर फर्स्ट सेकंड थर्ड को प्राइस दिए इस दौरान शहीद की बेटी को 11000 की एफडी डी जिससे लंबे समय बाद व राशि पलक के काम आ सके वह पैसे उच्च शिक्षा में काम आए इस उद्देश्य से पंचारिया ने एफडी करा कर उनके दादा श्री को सौंपी। इस दौरान कार्यक्रम में भारत माता के नारे लगे प्रभु सिंह शहीद अमर रहे अमर रहे के नारे लगे पूरा प्रांगण नारों से गूंज उठा और सभी ने खड़े होकर प्रभु सिंह को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की पुलवामा हुए शहीदों को नमन किया।