रूपाली बोली न्यूज, नोखा। सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को दो सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें कस्बे में परशुराम सर्किल बनाने और ब्राह्मण समाज के छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की गई। पालिकाध्यक्ष झंवर ने लोगों के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लेकर पूरी कराने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने में डॉ. सीताराम पंचारिया, भंवरलाल सुरावत, ओमप्रकाश तिवाड़ी, दिनेश सारस्वत, मदन पंचारिया, नारायण जोशी, रविप्रकाश रंगा, भवानी शंकर जस्सू, कैलाश कठातला, गोपाल तिवाड़ी सहित समाज के अन्य लोग शामिल थे।