पाली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

0
391

रूपाली बोली न्यूज, पाली। 21 जनवरी 2018 को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के बेनर तले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन सीरवी छात्रावास के सामने जनता कॉलोनी पाली शहर( राजस्थान) में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पाली जिलाध्यक्ष पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि ओमजी महाराज (72 फ़ीट पाली बालाजी) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यूआईटी चैयरमेन संजय जी ओझा, पी.एम. जोशी दी बार एससोशियन जिलाध्यक्ष, पुखसिंह जी राजपुरोहित प्रदेश युवा प्रकोष्ठ राजस्थान ब्राह्मण महासभा, नवलकिशोर जी रावल पाली युवा जिलाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा, एवं वरिष्ठ डॉ. के.एम. शर्मा, पंडित शंभूलाल जी शर्मा, गणपत लाल जी दवे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, गिरीराज जी शर्मा जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, महावीर जी शर्मा, नरेश जी पांडे, माणकलाल जी शर्मा, जीतू जी व्यास पार्षद ओमप्रकाश जी दायमा नंदकिशोर जी पारीक हीरालाल जी व्यास दिनेश मोहन जी शर्मा एडवोकेट एवम राजस्थान ब्राह्मण महासभा पाली जिला एवम शहर कार्यकारिणी सदस्य उपस्तिथित हुए। मुख्य अतिथियों ने शिविर के आयोजन कर्ता राजस्थान ब्राह्मण महासभा के शहर अध्यक्ष अजय जी शर्मा, शहर महामंत्री दिलीप जी दवे एवम नरेश जी बोहरा ओर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी पुनीत जी दवे एवम समस्त शहर कार्यकारिणी का बहुत आभार प्रकट किया। एवं युवाओं का उत्साह वर्धन किया शिविर में लगभग 283 निशुल्क जांचे की गई। शिवीर में अनुभवी डाक्टरो की टीम में डॉ. एम. एल. लोहिया (एम एस सर्जन ), डॉ. प्रवीण चौधरी, (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकीत अवस्थी (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव कटारिया (नाक कान गला विशेषज्ञ), डॉ. लक्षमण सोनी (क्षय एवं एलर्जी विशेषज्ञ), डॉ. नरपत सिंह जी राजपुरोहित आदि डाक्टरों ने नि:शुल्क जांच की।