रूपाली बोली न्यूज, पाली। महर्षि गौतम विकास समिति एवं नगर परिषद के तत्वाधान में गत दिनों महर्षि गौतम उघान मे हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। जिसमें नगर परिषद के सभापति महेन्द्र जी बोहरा, पीठाधीश्वर ओमजी महाराज 72 फुट पाली बालाजी, महर्षि गौतम विकास समिति जिलाध्यक्ष माणकलाल जी पाईसवालमहामंत्री मोटाराम जी श्रोत्री, पण्डित भरत जी सिवाल, जगदीश जी नाबरिया, सोहन जी श्रोत्री चन्द्रशेखर जी चौबे, कृष्णकान्त जी गौतम, सुरेश जी सिवाल, पार्षद तिलोक जी चौधरी, गौतम जी जोशी इत्यादि मौजूद रहे। इसी बीच सभापति महोदय ने जल्द ही महर्षि गौतम उघान मे झूले ओर हरि घास व बच्चो के झुले लगवाने का वादा किया। ये जानकारी युवा शहर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने अवगत करायी गई।