पीठाधीश्वर का स्वागत किया, शिक्षित युवा देश को बनाते हैं समृद्ध

0
412

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। श्रीबालाजी सेवाधाम के पीठाधीश्वर महंत बजरंगदास महाराज का रविवार को बीकानेर में उनके आगमन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
नोखा रोड पर प्रवेश के समय विप्र फाउण्डेशन युवा मंच के शहर अध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर महंत बजरंगदास महाराज ने कहा कि युवा शति आने वाले कल का भविष्य है। सुसंस्कृत और शिक्षित युवा पीढ़ी देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाती है। कार्यक्रम में भू अभिलेख निरीक्षक शिवप्रसाद गौड़ एवं सुनील जाजड़ा का महाराज ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर झेना महाराज, रवि उपाध्याय, तनुज, शिव प्रसाद गौड़, सुनील जाजड़ा, गोविन्द सारस्वत, महादेव शर्मा, रामदेव सहित बड़ी संख्या में युवा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।