रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। स्थानीय गंगाशहर, ओसवाल मोहल्ला, जोशी मोहल्ला एव सुनारों की गली में घर घर जाकर पीले चावल, स्टिकर, पेमपेलेट आदि वितरित कर स्थानीय सामाजिक संस्था गौतम सेवा ट्रस्ट महिला विग द्वारा घर के सभी सदस्यों को मतदान देने के लिए जागरूक किया। महिला सदस्यों द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत उपस्थित होकर मतदान हेतु आग्रह किया गया।
इस अवसर पर गौतम सेवा ट्रस्ट (महिला मण्डल) की सीमा जोशी, लीला पंचारिया,अन्नपूर्णा बच्छ, सगीता उपाध्याय, कृष्ना पुरोहित, मैना पंचारिया, मंजू पानेचा, इंद्रा उपाध्याय आदि सदस्य सहयोगी रही| विशेष रूप से गौतम सेवा ट्रस्ट, गंगाशहर, अखिल भारत वर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक व परमार्थिक ट्रस्ट, बीकानेर, राजेश शर्मा (बच्छ) पार्क चेरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर का सक्रिय सहयोग रहा |