पुलिस अधीक्षक ने किया मतदाता जागरूकता स्टीकर का विमोचन

0
425
पुलिस अधीक्षक बीकानेर

रूपाली बोली न्यूज़ बीकानेर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित स्टीकर्स का विमोचन शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में चल रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों से बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं भी इसमें भागीदारी निभाएं और प्रत्येक व्यक्ति तक मतदान का संदेश पहुंचाने का प्रयास करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) पवनकुमार ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें प्रत्येक मतदाता को पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभानी चाहिए। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। गौतम सेवा ट्रस्ट के ओमप्रकाश जोशी ने संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान भी स्टीकर्स, घर-घर संपर्क तथा सेल्फी पोइंट के माध्यम से जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाई गई थी।इस दौरान GST के ट्रस्टी ओमप्रकाश जोशी,शिवदयाल बच्छ, राजेन्द्र जोशी,शिव राज पंचारिया, श्याम पंचारिया, धीरज पंचारिया, विजय पाईवाल,सुशील उपाध्याय,शिवशंकर उपाध्याय,जुगल उपाध्याय,शिवशंकर बच्छ,रामेश्वर पानेचा आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेl रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंl