रूपाली बोली न्यूज, पाली। राजस्थान पेंशनर समाज के सहयोग से स्काउट परिवार द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन राठी व जिलाध्यक्ष डॉ. देवराज शर्मा के सानिध्य एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय डॉ. शिवकुमार शर्मा व पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष हस्तीमल अरोड़ा के मार्गदर्शन में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नहर पुलिया, टैगोर नगर व हाऊसिंग बोर्ड में ग्रामीण बैंक के पास स्वाइन फ्लू रोग प्रतिरोधात्मक काढ़ा पिलाने का विशेष कैम्प संयोजक रामदास गुप्ता ने नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष हस्तीमल अरोड़ा ने बताया कि आज तीनों स्थानों पर कुल 10,400 लाभार्थियों ने काढ़ा पीकर संतोष का अनुभव किया।
शिविर में कार्यकर्ताओं के रूप में पाष्ज्र्ञद जितेन्द्र व्यास, पेंशनर्स डॉ. जी.एन. अरोड़ा, डॉ. के.एल. शर्मा, विठ्ठल भाई सांखला, सोहनलाल जोशी, नवीन माहेश्वरी, ओमप्रकाश माथुर, नरपतसिंह, ए.आर. कुरैशी, इन्द्र जांगिड़ व डॉ. रवीन्द्र महरिया, चिकित्साकर्मी भगवानस्वरूप, ेवेनाराम, प्रतापराम व अन्नु अणकिया का विशेष योगदान रहा।