प्रयास कार्यकारिणी गठित

0
386
प्रयास सोसायटी

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। प्रयास सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा तलवण्डी स्थित सोसायटी कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें नई कार्यकारिणी गठन व योजनाओं पर चर्चा की गई। चुनाव अधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि डॉ. सुभाष आर्य को सोसायटी अध्यक्ष, इन्दु गौतम सचिव, सोनल शर्मा सांस्कृतिक सचिव, रेखा पंचौली उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम दाधीच को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं विनोद पारेता संरक्षक, हर्षित गौतम संयोजक, प्रदीप सुमन को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।