रूपाली बोली न्यूज, गेंदलिया। अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में संगठन का विस्तार करते हुए जिला महामंत्री ललित शर्मा ने बड़लियास इकाई का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री ललित शर्मा ने की। जिलाध्यक्ष शर्मा ने सांवरमल चतुर्वेदी को बड़लियास ईकाइ्र का अध्यक्ष मनोनीत किया। साथ ही कैलाश व्यास उपाध्यक्ष, केदार व्यास महामंत्री, प्रवीण शर्मा महासचिव, दीनबंधु चतुर्वेदी प्रवक्ता, केदार चतुर्वेदी सचिव, पीयूष चतुर्वेदी को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में युवक संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य के ऋषिराज शर्मा, मनीष व्यास, शुभम नरानिया, अरमान जोशी, नितेश भट्ट और जीत्या इकाई से पंकज शर्मा, सीपी, रोशन शर्मा व कमलेश शर्मा मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा, समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता लाना है। शर्मा ने कहा, बेटियों के प्रति समाज में जागरुकता लाना होगा।