ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

0
373

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन स्थानीय लक्ष्मी नगर स्थित शिव कुटीर प्रांगण में किया गया। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के साथ ही समाजसेवी श्री जे.एम. जोशी, महासभा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी जोशी, श्री प्रभुदयाल जी सांखी, श्री नरेश जी जाजड़ा, श्री सत्यनारायण जी सांखी बस्तवा, श्री हरिमोहन जी शर्मा पूर्व मंत्री, श्री महेश जी जाजड़ा, श्री आशुलाल जी जोशी, श्री सूरज प्रकाश जी जाजड़ा सहित समाज बन्धुओं ने भाग लिया एवं मुख्यमंत्री से ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु सहयोग की मांग की।