गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज सीकर की ओर से श्री परशुराम भवन सीकर मे भव्य आयोजन

0
661

रूपाली बोली न्यूज, सीकर। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से श्री परशुराम भवन सीकर मे भव्य आयोजन किया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ महर्षि गौतम के चित्र के समक्ष मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात सामुहिक रुप से महर्षि गौतम जी की संगीतमय आरती की गई। मंचस्थ अतिथियों का माला पहनाकर व बैज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
नवसंवत्सर व गौतम जयंती की शुभकामनाओं के साथ वक्ताओं ने समाज उत्थान के लिए एकजुट रहकर कार्य करने का आह्वान किया। समितिअध्यक्ष श्री महेन्द्र जोशी ने अपने कार्यकाल मे किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समाज बंधुओं ने उनकी समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रदेश संगठन प्रभारी कर्नल रघुवीर शर्मा ने अपने ओजस्वी व सारगर्भित संबोधन मे समाज व राष्ट्र उत्थान के लिये समर्पित भाव से कार्य करने व संकीर्णता को त्याग कर शक्ति संंम्पन बनने का आह्वान किया।
कोषाध्यक्ष विनोद तिवाड़ी ने परिवार परिचय विवरणिका हेतु प्रविष्टियां भिजवाने की अपील की व समाज बंधुओं से मिल रहे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। सर्वसम्मति से समिति के नये अध्यक्ष के रुप मे श्री महावीर प्रसाद कलवाडिय़ा का चयन किया गया व उन्हें नवीन कार्यकारिणी गठन करने का अधिकार दिया गया। समारोह के समापन पर श्री रामावतार जी गील द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह मे श्री बैंकटलाल जोशी, श्री रामेश्वर लाल भूधरका, श्री चिरंजी लाल तिवाड़ी विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में समाज बंधु व महिलाएं उपस्थित थे।