भावना ने रूस में पढ़ते हुए एमबीबीएस में स्कॉलरशिप की हासिल

0
356
भावना शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, बापिणी। बेदू ग्राम पंचायत के सरपंच परिवार की बेटी ने विदेश की धरती पर अपने देश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि बेदू के पंचारिया परिवार से भंवरलाल पंचारिया की पुत्री भावना शर्मा ने केमेरोवो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रसिया (रूस) से एमबीबीएस (डॉक्टरी) की पढ़ाई कर रही हैं। भावन ने एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में ही स्कॉलरशिप हासिल कर देश सहित राज्य व अपने गांव का नाम रोशन किया। बेटी को स्कॉलरशिप अवार्ड मिलने की सूचना के बाद सरपंच परिवार में दादा तेजाराम, चाचा सरपंच मुकेश पंचारिया, गेनाराम सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।