भावेश व कारक ग्रहों का योग करता है जीवन में बड़ा परिवर्तन

0
573
भावेश व कारक ग्रहों

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। वेदांग ज्योतिष अनुसंधान संस्था की ज्योतिषीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोतसव के अवसर पर एमबी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। अवसर पर कोटा संभाग के विख्यात एक दर्जन ज्योर्तिविदों ने अपने विचार विभिन्न् विषय व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, परिवार, धन, विवाह, शिक्षा संतान विषयों पर प्रकट किए। इस वार्ता में प्रमुख ज्योर्तिविद् विनय सोरल, मयंक नामदेव, अमित श्रृंगी, रामस्वरूप ग्वालेरा, शांतिलाल जैन, मीना जैन, मुकेश जैन, पीएन मिश्रा, उषा सतीजा, सुरेश जोशी, ओमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश पिपलानी आदि ने विचार प्रकट किए। ज्योर्तिविदों ने अपने संबोधन में कुंडली के विभिन्न भावों के संयोग, ग्रहों, के पराक्रम व ग्रहों की युवतियों का जिक्र करते हुए जनोपयोगी विषयों को समझाने का प्रयास किया व जिज्ञासुओं के प्रश्नों का समाधान भी किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बृजराज गौतम ने किया। अन्त में विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम शर्मा ने संबोधित किया एवं अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष आचार्य धीरेंद्र ने वार्ता की समीक्षा की।