भीलवाड़ा में शिक्षा उत्थान पर्व युवाम 2018 सम्पन्न

0
648
युवाम 2018

रूपाली बोली न्यूज, अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में भीलवाड़ा के टाउन हॉल प्रांगण में युवाम 2018का आयोजन नगर परिषद चित्तौड़ के सभापति श्री सुशील जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री सुभाष जी बहेडिया, जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन जी शर्मा, यूआईटी अध्यक्ष श्री गोपाल जी खंडेलवाल, न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंद्र जी जोशी, श्री कुंज बिहारी जी गौतम, न्यास के संयुक्त मंत्री श्री अनिल जी शर्मा, श्री सुनील जी उपाध्याय, श्री श्यामसुंदर जी त्रिपाठी, आचार्य ताराचंद जी शास्त्री जवाहर लाल जी उपाध्याय, गुजरात युवा अध्यक्ष श्री मुकेश जी व्यास, समाजसेवी श्री पूरण मल जी जोशी, श्री हेमेंद्र जी शर्मा, अशोक जी चौबे, श्री प्रशांत जी त्रिवेदी, महिला शक्ति श्रीमती माया जी व्यास की गरिमामय उपस्थिति रही। वही कार्यक्रम में संत शिरोमणि श्री मोहन शरण जी शास्त्री, श्री बाबू गिरी जी महाराज का भी पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में गणमान्य अतिथियों द्वारा महर्षि गौतम का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री अशोक जी व्यास द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। वहीं ज्योति आशीर्वाद के संयोजन में बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना से अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री मनोज जी शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन के द्वारा अतिथियों एवं समाज बंधुओं का अभिनंदन किया गया।

शिक्षा उत्थान पर्व

अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौत्तम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र-छात्राओं को पारमार्थिक ट्रस्ट उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति व ऋण देगा।
वे नगर परिषद टाउनहॉल में शिक्षा उत्थान पर्व युवाम 2018के तहत प्रदेश युवा कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन युवाओं के लिए है, जो आगामी पीढ़ी का नेतृत्व करेगी। समारोह में एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने कहा कि होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए ट्रस्ट की स्थापना की गई, जो प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंजबिहारी जी गौतम ने कहा कि ट्रस्ट शहर के साथ ही तहसील स्तर के विद्यार्थियों को भी सहायता उपलब्ध कराएगा। संयुक्त मंत्री अनिल शर्मा ने ट्रस्ट की रूपरेखा बताई। चित्तौडगढ़ नगर परिषद के सभापति सुशील शर्मा ने कहा कि आर्थिक कारणों से जो विद्यार्थी अपनी योग्यता प्रदर्शित नहीं कर पा रहे उनके लिए ट्रस्ट सहयोगी साबित होगा। यूआईटी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री ने आशीर्वचन दिए। श्यामसुंदर शर्मा व मुकेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह के दौरान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने राजस्थान प्रदेश युवा कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा, संरक्षक पूरणमल, हेमेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार राधेश्याम उपाध्याय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता राकेश पंचोली, संयुक्त सचिव राहुल चाष्टा, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद पंचारिया, सह कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा, संगठन मंत्री नवरतन जोशी व उमाशंकर शर्मा, मीडिया प्रभारी योगेश व्यास, मनीष मिश्रा, प्रचार मंत्री ललित शर्मा, महिला प्रभारी ज्योति आशीर्वाद, महामंत्री मीनू त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष गणपत शर्मा ने सत्यनिष्ठा से सेवार्थ पूर्ण कार्य करने की शपथ ली। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने नए बने 122 ट्रस्टियों के साथ ही 31 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया। 21 विधवा जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गई। कार्यक्रम में देश भर के समाज बन्धुओं, न्यासियों के साथ ही श्री मूलचन्द जी उपाध्याय, श्री पारस जी सांखी, श्री सत्यनारायण जी, जोशी, श्री माधोप्रकाश जी जाजड़ा, श्री गोपीकिशन जी राणेजा, श्री प्रकाश जी राणेजा, श्री संतोष जी शर्मा, श्री आर.के. शर्मा, श्रीमती संतोष जी शर्मा, श्री नरेश जी शर्मा, श्री प्रहलाद जी गौतम, श्री के.के. जोशी, श्री दीपक जी डीडवानिया, श्री स्वरूप जी शर्मा, श्री दुष्यन्त जी राणेजा, श्री पंकज जी वात्सल्य, श्री विपुल जी जोशी, श्री श्याम जी एडवोकेट, श्री ओमप्रकाश जी शर्मा, श्री सतीश चन्द जी गील, श्री मोहन जी जोशी जेलर, श्री राधेश्याम जी उपाध्याय, श्री मुकेश जी शर्मा सहित समाजबन्धु उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा श्री राधेश्याम जी उपाध्याय को न्यास का भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।