मतदाता जागरूकता हेतु पहल

0
426
मतदाता जागरूकता हेतु पहल

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान, राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2018 मेरा अभिमान 7 दिसम्बर को मतदान जरूर करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर, बीकानेर, जिला परिषद,बीकानेर मेरा वोट ,देश के नाम, गौतम सेवा ट्रस्ट,गंगाशहर,बीकानेर, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगोड़ ब्राह्मण शैक्षणिक एव पारमार्थिक ट्रस्ट,बीकानेर, राजेश शर्मा (बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट,बीकानेर। इन तीनो संस्था ने मिलकर लोकतंत्र का उत्सव,मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई, निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रचार प्रसार करने के लिए पेम्पलेट व स्टीकर ओर बेनर बनाकर आम जनता में जागरूकता सन्देश देकर भागीदारी निभाने का लिया संकल्प। हम सब का कर्तव्य है। शत प्रतिशत मतदान करे व आम जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करे। बीकानेर की पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। श्रीमान अजीत सिंह जी राजावत सी.ई.ओ., श्रीमति प्रतिभा जी देवढिया ए.सी.ई.ओ., राजेन्द्र जी जोशी सह प्रभारी स्वीप, हरिशंकर जी आचार्य पी.आर.ओ., डॉ. श्याम सुदंर जी ज्याणी, पर्यावरण विद, प्रशासनिक अधिकारी और तीनों संस्थाओं के पदाधिकारी एवं ट्रस्टीगण व उनकी टीम जिसमें श्री हरिगोपाल जी उपाध्याय, (चेतक)ओम प्रकाश जी जोशी (नजर), शिवदयाल जी बच्छ, श्याम जी पंचारिया, शिव शंकर जी उपाध्याय, धीरज जी पंचारिया, गणेश जी पानेचा,अनिल जी पंचारिया (एयरटल) बेनर विमोचन मे उपस्थित रहे।