रूपाली बोली न्यूज़ गांधीधाम श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण जिला सभा गांधीधाम कच्छ का समाज बंधुओं द्वारा होटल अर्बुदा में भगवान महर्षि गौतम के जयकारे के साथ पुष्प माला अर्पित करते हुए समिती का गठन किया गया ।निर्विरोध जिला अध्यक्ष चंद्रकांत जी गौतम सवाईमाधोपुर एवं जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, गत दिनों स्थानीय होटल अर्बुदा गाँधीधाम में श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जिला सभा कच्छ का गठन करते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध जिलाध्यक्ष श्री चंद्रकांत जी गौतम को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया,गाँधीधाम मे श्री बलजीत जाजड़ा हरियाणा ओर श्री रमेश जी सूरत वालो ने दूरसंचार के माध्यम से कच्छ जिले के समस्त गुर्जर गौड़ समाज बन्धु को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में समय समय पर परिवर्तन जरूरी है,, समाज के सारे निर्णय सर्वसम्मति से किए जाने चाहिए इसी तर्ज पर सभी समाज बंधुओं की सर्वसम्मति से जिला गुर्जर गोड़ ब्राह्मण सभा का गठन किया गया ।
गठन के दौरान कच्छ जिले की गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष के रूप मे चंद्रकांत जी गोतम एवं समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मीनारायण जी जोशी (लोकेश शर्मा) तिहारी ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष – श्री कन्हैयालाल जी , युवा अध्य्क्ष – श्री पवन जी शर्मा महामंत्री – श्री बजरंग जी उपाध्याय नागोर ,संगठन मंत्री डॉ मुरली मनोहर जी पंचारिया बीकानेर , मंत्री श्री सुनील जी, मीडिया प्रभारी– श्री कमलेश जी भोलेनाथ स्वीट , विधि एवं कानूनी मंत्री- सलाहकार – श्री प्रेमप्रकाश जी ,सचिव एव संरक्षक – लक्ष्मीनारायण जोशी (लोकेश शर्मा)तिहारी ,कोषाध्यक्ष-श्री अनिल जी , इन सभी पदाधिकारियों को विप्रजनों ने कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण करवाई एवं समारोह संपन्न किया गया ।
आए हुए अतिथियों का सभी समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रकान्त जी गोतम एवं समस्त कार्यकारिणी का कच्छ जिले से पधारे सभी समाज बंधुओं ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चन्द्रकान्त जी गोतम ने अपने विचार रखते हुए समाज को साथ में लेकर चलते हुए सभी निर्णय समाज की सर्वसम्मति से प्रस्तावित करवाते हुए अमलीजामा पहनाने का संकल्प लिया साथ ही समाज से भी निवेदन किया कि जिस प्रकार आज भारी संख्या में कच्छ जिले के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा ने जो जिला अध्यक्ष के रूप में उन्हें नई जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरते हुए समाज उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य श्रीनगर पूर्व जिलाध्यक्ष अजमेर के के जोशी जी ने दूरसंचार के माध्यम से समाज उत्थान पर जोर देते हुए समाज हित में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए समाज बंधुओं को संकल्पित किया जिससे समाज विकास की ओर अग्रसर हो, के के जोशी जी ने कच्छ जिले के समाज बंधुओं से कहा कि पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से हमें सभी निर्णय लेने चाहिए जोशी ने समाज बंधुओं से निवेदन किया कि हमें कंधे से कंधा मिलाकर हमारे जिला अध्यक्ष का पूर्ण रूप से मान सम्मान का ध्यान रखते हुए सामाजिक विकास में अपना तन मन धन से सहयोग करना है साथ ही समाज के सभी निर्णय पर सर्वसम्मति के साथ बैठकर चर्चा करते हुए उसे विकास की ओर अग्रसर करना है जोशी जी ने ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समाज बंधुओं से अपील करी की किसी एक व्यक्ति द्वारा जारी जनादेश को हम किसी प्रकार से स्वीकार नहीं करेंगे जो समाज हित के निर्णय समाज बंधुओं के सामने रखकर उनको प्रस्तावित करवाएंगे समाज बंधु उन्हें निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें अमलीजामा बनाने का काम करेंगे ।
डॉ मुरली मनोहर जी पंचारिया ने समाज बंधुओं से निवेदन किया कि समाज की जाजम पर सभी बराबर हैं सभी को अपने पक्ष रखने चाहिए और उन्हें बराबर रूप से सम्मान देना चाहिए।कच्छ जिले के समस्त गुर्जर गौड़ बंधुओं ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार जताया समारोह के शपथ ग्रहण समारोह के अंत में श्री मुरली मनोहर जी पंचारिया द्वारा सभी पधारे हुए कच्छ जिले के गुर्जर गौड़ समाज बंधुओं का आभार जताया एवं धन्यवाद प्रकट किया मंच संचालन श्री लोकेश जी शर्मा अजमेर तिहारी वाले द्वारा किया गया। रूपाली बोली परिवार की ओर से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंl