रूपाली बोली न्यूज, चितौडगढ़। उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद में आयोजित मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक आचार्य आनन्द पण्डित के सानिध्य में महर्षि दधीची सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पण्डित राकेश शास्त्री ने बताया कि विश्व मानवाधिकार 11 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत महर्षि दधीची सम्मान समारोह में भाग लिया। मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक आचार्य आनन्द पण्डित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रशान्त जी मिश्रा आई.पी.एस. पूर्व डीजी उत्तर प्रदेश सरकार विमल शर्मा, इण्डिया वन न्यूज के सीओ, माननीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय शंकर सहानी गायक व कलाकार द्वारा मानवाधिकार सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल शर्मा विजयपुर को महर्षि दधीची सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर आचार्य आनन्द पण्डित ने कहा कि समाज के लिए महर्षि दधीची के त्याग और समाज हित के लिए किये गये बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा ने महर्षि दधीची को याद किया। उनकी जीवनी के बारे में बताया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल शर्मा विजयपुर ने इस मौके पर समाज के भाईचारे की भावना और भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे का सम्मान देना ही सच्ची सेवा है। राजस्थान से चित्तौडगढ़ से महर्षि दधीची सम्मान समारोह में पण्डित राकेश शास्त्री, बाबूलाल मून्दड़ा, सुनील चेचानी, महेश चेचानी, राजेन्द्र शर्मा आदि ने भाग लिया।