महावीरपुरम विकास समिति के वार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न श्री कांत शर्मा अध्यक्ष, कैलाश व्यास उपाध्याक्ष व प्रकाश कल्ला बने सचिव
रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। महावीरपुरम विकास समिति के चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुए। जिसमें उद्यमी व समाजसेवी श्रीकांत शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
महावीरपुरम विकास समिति की वार्षिक आमसभा ओंकारेश्वर महादेव पार्क में सम्पन्न हुई।
जिसमें समिति द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये कार्यों एवं समिति द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।
आमसभा में आगामी वर्ष की कार्यकारिणी गठित करने के लिए विचार-विमर्श हुआ और आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए एच.आर.मेहरा व जयसिंह परिहार को चुनाव अधिकारी घोषित कर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अधिकृत किया गया।
जिन्होंने सदन में सर्वसम्मति से सभी सदस्यों की उपस्थिति में त्रैवार्षिक कार्यकारिणी के घोषित पदों के लिए सदन में आवेदन आमंत्रित किये और सदन से प्राप्त आवेदनों के अनुसार नई कार्यकारिणी के गठन व निर्वाचित करने की घोषणा की जिसमें श्रीकान्त शर्मा अध्यक्ष कैलाश व्यास उपाध्यक्ष, प्रकाश कल्ला सचिव, जैसी पारीक उपसचिव, गिरधर केसवानी कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश बोड़ा, नारायण कल्ला, सुरेश हर्ष व नरपतसिंह चारण शामिल है। अध्यक्ष उद्यमी व समाजसेवी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि महावीरपुर सिटी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पी.एएफ. ऑफिस के पीछे स्थित है और करीब 400 घरों की आवासीय कॉलोनी है समिति के करीब 85 सदस्य पंजीकृत है और भविष्य में 90-100 नये सदस्य और जुडने की संभावना है।