रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। जोधपुर में अक्षय ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 24-25 दिसम्बर, 2017 को सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में 24 दिसम्बर 2017 को आचार्य महिमा गौतम शर्मा मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रही। इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्य विषय अपराध, चिकित्सा और ज्योतिष के अनुबोधन सत्र में अपने व्याख्यान भी दिए। टेरो कार्डस से भविष्य देखने के तरीके भी बताए। समारोह के समापन में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास और जोधपुर जिला कलेक्टर श्याम राजपुरोहित द्वारा ज्योतिष वाचस्पति उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में देश ओर विदेश के कई ज्योतिषियों ने भाग लिया। गुर्जर गौड़ समाज से युवा ज्योतिष प्रतिभा आचार्य महिमा गौतम शर्मा उपस्थित हैं।