रूपाली बोली न्यूज, मुम्बई। अखिल भारतीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में अखिल भारतीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्षा श्रीमती राधाजी सतीशजी पंचारीया द्वारा राजस्थान प्रांतीय महिलाओं के पदाधिकारीयों की मिटींग का आयोजन सब का साथ सब का विकास इन्हीं शब्दों को सार्थक करने हेतु अब राजस्थान के श्री गुजरगौड़ ब्राह्मण महिलाओं से सम्पर्क अभियान का आयोजन पुष्कर में 29 सितम्बर, 2018 को प्रातरू 11.00 से 4.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान के सभी जिघ्लों से दो पदाधिकारी महिलाओं को आमन्त्रित किया जा रहा है। इस मिटींग का उद्देश्य सभी महिलाओं को जाग्रत एवं संगठित करना है। सभी जिघ्ला पदाधिकारीयों से निवेदन हैं कि इस मिटींग में पधारे और समाज कल्याण कार्य में अपना सहयोग करे। सभी से निवेदन है कि अपने आने की सुचना 10 सितम्बर दिजीए ताकि आगे की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर सकें।