महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित

0
667
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित

रूपाली बोली न्यूज, पुष्कर। तीर्थराज पुष्कर के गौतमाश्रम में अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में राजस्थान प्रांतीय महिला बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का आयोजन अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्ष श्री राधा सतीशजी पंचारिया की अध्यक्षता में किया गया । इसके साथ सह- संयोजक श्रीमती पुष्पलता व्यास राजस्थान प्रांतीय महिला अध्यक्षा नागौर, श्रीमती विमलेश शर्मा श्रीगंगानगर ,श्रीमती अनीता शर्मा राष्ट्रीय सचिव कोटा, श्रीमती माया व्यास क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महासभा चित्तौडगढ़, श्रीमती विमला उपाध्याय बीकानेर ने इस बैठक को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी ने संपूर्ण राजस्थान की महिलाओं को एकजुट होने हेतु पुष्कर में आने का निमंत्रण दिया ताकि बैठक का उद्देश्य पूर्ण हो सके। इस बैठक की शुरुआत एक महाशोभायात्रा द्वारा हुई ,जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से आए हुए महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया यह शोभायात्रा पुष्कर की विभिन्न में गलियों से होते हुए श्री ब्रह्मा जी के मंदिर और वहां से वापस गौतम आश्रम तक का पड़ाव पूर्ण किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके और अतिथियों का स्वागत करके किया गया । जिसमें प्रमुख रहे श्रीमती राधा सतीशजी पंचारिया ,श्रीमती पुष्प लता व्यास, श्रीमती माया जी व्यास , श्रीमती बीना जी जाजड़ा , श्रीमती विमलेश जी शर्मा ,श्रीमती मंजू जी शर्मा और राजस्थान से आए हुए सभी महिला अतिथियों का स्वागत किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी महिलाओं ने अपने अपने विचारों को सभी के समक्ष रखा ।

1.)नई पीढ़ी को समाज में आने हेतु प्रेरित करना जिसके लिए किशोरी मंच का आयोजन करने का सुझाव दिया गया ।
2.) महिलाओं को शिक्षा दीक्षा हेतु प्रेरित करना ।
3.) बेटियों के साथ साथ बहुओं को भी शिक्षा देना ताकि सही उम्र में बेटियों की शादी हो सके ।
4.)अपनी जन्मभूमि और कर्म भूमि को कभी नहीं भूलना तथा अपनी जड़ों को मजबूत करते हुए समाज कल्याण का कार्य करना
5.) सभी वर्गों का समाज कल्याण हेतु सहयोग ले तथाउन्हें सहयोग प्रदान करे।
6.) नारी सशक्तिकरण को सिर्फ एक शब्द ना समझ कर नारी उत्थान हेतु कार्य करना ।
7.) अपने सामर्थ्य अनुसार तन मन धन से समाज कल्याण कार्य करना
8.) नारी सुरक्षा सर्वोपरि है इसके समान समाज में विशेष प्रावधान होना चाहिए ।
9.) सभी को साथ लेकर चलें ।
10.) एकता और संगठन में ही शक्ति है इसे सार्थक करें , और जमीनी लेवल पर कार्य करें ।
11.) रोजगार हेतु रोजगार सेमिनार का आयोजन करें ताकि बेरोजगार युवाओं को समाज से जोड़ा जा सके ।
12.) दिव्यांग व्यक्तियों और बच्चों के लिए कुछ समाज द्वारा कार्य किया जाए ।
13.) अपनी भाषा और संस्कृति को ना छोड़े और नई तकनीकों को अपनाएं अपने समाज को हर तरीके से आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाए ।
14.) सर्वप्रथम अपने समाज के लिए सामर्थ्य अनुसार कार्य करें।
15.)सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन करें ।

इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और इसे कार्यरत करने हेतु वचन दिया गया ।इन सभी मुद्दों के साथ-साथ राजस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसकी शपथ विधि श्रीमती राधा सतीश पंचारिया और पुष्प लता जी व्यास द्वारा संपन्न की गई । इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री नारायण लाल जी पंचारिया का भी सानिध्य प्राप्त हुआ जिन्होंने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें और समाज कल्याण हेतु सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण को और मजबूत करने हेतु पुरुष वर्ग ने भी सहयोग दिया तथा जिसके मुख्य मुख्य अतिथि श्री नारायण लाल जी पंचारिया, श्री राजेश जी तिवारी रतलाम , श्री प्रद्युम्नजी जोशी, श्री मोहन राज जी शर्मा, श्री सावित्री प्रसाद शर्मा, श्री नरेश जी शर्मा, श्री विशाल जी शर्मा एवं गणमान्य व्यक्तित्व रहे। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी जोशी ने इस कार्यक्रम में अपने विचार मोबाइल द्वारा भेजे ,जिसमें नारी सशक्तिकरण के कार्य में पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया । इस कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण मुद्दे के अलावा भी अन्य विषय पर भी चर्चा की गई और साथ ही साथ राजस्थान प्रांत के युवा वर्गों का भी स्वागत किया गया जिन्होंने समाज में नई उपलब्धियां प्राप्त की सुश्री तेजस्विनी गौतम ,सुश्री मीनाक्षी गौतम , सुश्री संध्या शर्मा,डॉ खुशी पंचारीया, राहुल गौतम, योगेश शर्मा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति उपाध्याय, श्रीमती शुभदा प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न शहरों से आयी हुई बहनों पूनम उपाध्याय, उर्मिला त्रिपाठी, मधु पानेरी, भावना तिवारी, अर्चना व्यास, वंदना शर्मा, कुसुम शर्मा, ज्योति शर्मा, शहरों ने भी सहयोग प्रदान किया। साथ ही साथ मुम्बई की महिला टीम श्रीमती संगीता विनोद शर्मा, श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती कविता शर्मा श्रीमति शुभदा प्रकाश शर्मा, इस को सफल बनाने हेतु सभी का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद दिया और इस तरह के कार्यक्रम सभी प्रांत में होते रहे। इस कार्यक्रम का अगला चरण श्री राजेश जी तिवारी रतलाम के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।