मां की मौत से टूटा, हिम्मत नहीं हारी

0
352
लक्ष्मण शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, बायतु। क्षेत्र की सीनियर सैकंडरी स्कूल बोड़वा के छात्र लक्ष्मण शर्मा ने दसवीं बोर्ड में 97.83 फीसदी के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। लक्ष्मण ने बताया कि वे छठी कक्षा में पढ़ते थे, तब माँ का निधन हो गया। माँ की मौत से एक बार तो वे टूट गए।
पिता भंवरलाल व परिवार के सदस्य ने मनोबल बढ़ाया। इसके बाद आगे की पढ़ाई सरकारी स्कूल में जारी रखी। दसवीं में बिना ट्यूशन के रोजाना से चार घंटे सेल्फ स्टडी की। शिक्षकों के मार्गदर्शन में नियमित अध्यापन से सफलता हासिल की।