रूपाली बोली न्यूज, कोटा। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी छात्रों की निर्माण संस्था ने गत दिनों मानपुरा मुक्तिधाम में एलेन परिवार द्वारा चलाई जा रही पौधारोपण मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण किया। संस्था के सदस्यों ने यहां 50 पौधे लगाए। संस्था के पदाधिकारियों में लायंस क्लब कोटा रॉयल के अध्यक्ष व पूर्व एनसीसी कैडेट विशाल शर्मा, गफूर, आनंद, रणजीत, विजयवीर, महेंद्र नायक, विजय शर्मा, हरिराम मीणा, रवि जोशी, सौरभ, निशांत, दुर्गेश आदि उपस्थित थे।