मानमल शर्मा राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

0
450

रूपाली बोली न्यूज, चित्तौडग़ढ़। राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर्स दिवस का आयोजन महात्मा गाँधी पेंशनर्स भवन जयपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे होगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण चतुर्वेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह, सांसद रामचरण बोहरा एवं वरिष्ठ नागरिक बोर्ड प्रदेशाध्यक्ष प्रेमनारायण गालव होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री श्रेष्ठ भामाशाहों एवं श्रेष्ठ उपशाखाओं व उल्लेखनीय योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे, जिसके तहत निम्बाहेड़ा उप शाखा को श्रेष्ठ उपशाखा के रूप में, उपशाखा अध्यक्ष मानमल शर्मा को श्रेष्ठ प्रेरक एवं सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के फलस्वरूप सम्मानित किया जायेगा।