मृणालिनी उपाध्याय ने जीता स्वर्ण

0
336

रूपाली बोली न्यूज, रतनगढ़। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 25 से 29 अक्टूबर तक आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल महोत्सव र्स्पधा 2018में मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की टेबल टेनिस टीम की ओर से खेलते हुए बाल निकेतन की पूर्व छात्रा मृणालिनी उपाध्याय ने व्यक्तिगत र्स्पधा में स्वर्ण पदक हासिल किया एवं विश्वविद्यालय की टीम भी पहली बार विजेता बनी। गौरतलब है कि मृणालिनी उपाध्याय टीम की कप्तान थी।
मुख्यतरू इंजिनियरिंग महाविद्यालयों हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में दो पूल में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पूल ए से खेलते हुए मोदी विश्वविद्यालय की टीम में शामिल खिलाड़ी मृणालिनी उपाध्याय, स्नेहा दूजानिया, रोहिणी सोनी तथा श्रुति शर्मा को अपने पहले मैच में आईआईटी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद के मुकाबले में पहले आईआईटी खडगपुर उसके बाद केएनआईटी सुल्तानपुर को करारी शिकस्त देते हुए पूल ए ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल विश्वविद्यालय को हराकर टीम र्स्पधा में जीत हासिल की। मृणालिनी उपाध्याय ने व्यक्तिगत र्स्पधा में आईआईटी खडगपुर की खिलाड़ी रोशनी को 3-1 से, सेमीफाइनल में आईआईटी बीएचयू की खिलाड़ी एकता को 3-0 से तथा फाइनल मैच में आईआईटी कानपुर की खिलाड़ी रूपांशी को 3-1 से मात देकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गांधी बाल निकेतन की पूर्व छात्रा रही मृणालिनी उपाध्याय 61 राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2018में राजस्थान विजेता टीम में शामिल थी। गौरतलब है कि बाल निकेतन से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहते हुए अनेक खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो चुका है। इस उपलब्धि पर विद्यालय तथा क्षेत्र मे खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।