मेड़ता रोड़ आबकारी विभाग कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया

0
641
मेड़ता रोड़ आबकारी विभाग कार्यालय

रूपाली बोली न्यूज, मेड़ता रोड। 70वें गणतंत्र दिवस पर कार्यालय आबकारी विभाग (शराब गोदाम) मेड़ता रोड़ में गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान पूरनमल जी मीणा (एस.एच.ओ. मेड़ता रोड़), श्री राम निवास जी (सरपंच,मेड़ता रोड़), शिव कुमार चौधरी (भुवाल माता अनुज्ञधारी) व विभागीय प्रसासनिक अधिकारी श्री पवन कुमार जी (आबकारी निरीक्षक मेड़ता रोड़), श्री घनश्याम लाल जी पंचारिया (सहायक प्रसासनिक अधिकारी मेड़ता रोड़ ), श्री हरिपुरी (आर.एस.जी.एस.एम. मेड़ता रोड़) झंडा रोहन के समय शहर के काफी संख्या गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्कूल की बालक व बालिकाओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। एस.एच.ओ. साहब व सरपंच साहब ने झंडा रोहण करके तिरेगें को सलामी दी। बच्चों को मिठाई वितरित की गई। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी को आगे आने वाले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। ऑफिस के स्टाप को आने वाले चुनाव में मतदान करने व देश की जनता से वोट कराने की शपथ दिलाई। घनश्याम लाल जी पंचारिया ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।