मेड़ता रोड में संतोषी माता मूर्ति का 11वाँ पाटोत्सव मनाया

0
569
संतोषी माता मेड़ता रोड

रूपाली बोली न्यूज, मेड़ता रोड। कस्बे के सदर बाजार में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में संतोषी माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का 11वाँ पाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालु सतीशचन्द्र, विश्वेश्वर प्रसाद गील ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित संतोषी माता मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का 11वाँ पाटोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाआरती की जाकर प्रसाद वितरण किया गया। शाम चार बजे तक भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत रेलवे गार्ड रामअवतार शर्मा, जवरीलाल नागर, श्यामबाबू गुप्ता, पंडित ओमप्रकाश तिवाड़ी, देवानंद वैष्णव, राहुल गील सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।