गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के स्वजातीय बंधु, सादर जय महर्षि गौतम।
गत वर्षो की भांति रूपाली बोली परिवार जयपुर द्वारा समाज बंधुओं के सहयोग से समाज के विवाह योग्य युवक/युवतियों का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन गुरुवार, 5 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12:00 बजे से सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 5, फोर्टिस हॉस्पिटल के पीछे, मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग, जयपुर में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा हे ।
इस अवसर पर विवाह योग्य युवक युवती संकलन “हमसफ़र की तलाश” मे नि:शुल्क प्रविष्टी प्रकाशन हेतु फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हे या निचे उपलब्ध प्रविष्टी फार्म डाउनलोड करके दिये गये पते पर डाक /कोरियर से अथवा ईमेल : rbbiodata@gmail.com पर भेज सकते है|
सम्पर्क- 9413162074,9413967555
निवेदक :
सुनील ईश्वर दत्त उपाध्याय
रूपाली बोली,123, आर के पुरम, बुद्धसिंहपुरा , प्रताप नगर, जयपुर (पत्ता गूगल मैप पर देखे )
फार्म डाउनलोड करे : परिचय सम्मेलन प्रविष्टी डाउनलोड करे
ऑनलाइन प्रविष्टी भरे : रूपाली बोली परिचय सम्मेलन 5 दिसम्बर