रूपाली बोली न्यूज, लुधियाना। गत दिनों लुधियाना में अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ प्रांतीय इकाई पंजाब हरियाणा (संयुक्त) कि संगठन विस्तार के लिए मीटिंग की गई। मीटिंग का आयोजन श्री सुरेंद्र जी गील राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवक संघ व श्री जगदीश जी उपाध्याय उपाध्यक्ष युवक संघ पंजाब के द्वारा किया गया । मीटिंग की अध्यक्षता मूल चंद जी कठास्तला द्वारा की गई। श्री वेद प्रकाश जोशी रोहतक राष्ट्रीय प्रचार मंत्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा व प्रभारी उत्तर भारत, रोबिन जाजड़ा मलोट पंजाब, प्रांतीय अध्यक्ष पंजाब हरियाणा संयुक्त, अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ मीटिंग में मुख्य अतिथि थे। फतेहाबाद से बलजीत जी जाजड़ा अपने साथियों के साथ पहुंचे। अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ का विस्तार करते हुए रोबिन जाजङा द्वारा प्रांतीय और जिला कार्यकारिणी के मेंबर बनाए गऐ। इस मौके जनगणना प्रभारी जोगेंद्र जोशी, रविंदर जोशी, लालचंद जोशी, पवन उपाध्याय, भवानी शंकर उपाध्याय अमृतसर, लालचंद साखी फगवाड़ा, अमृतसर और फगवाड़ा सेआऐ बंधुओं के इलावा गुर्जर गौड़ समाज लुधियाना के काफी मात्रा में बंधु उपस्थित थे। इस वक्त महासभा की मेंबर भी बनाए गए। भवानी शंकर जी ने युवक संघ की अगली मीटिंग अमृतसर में रखने की घोषणा की। महर्षि गौतम की जय जय कार के उद्घोश के साथ मीटिंग का समापन हुआ।