रक्तदान हेतु भरायेंगे संकल्प पत्र

0
473

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। नोखा में हैप्पी क्लब, नोखा के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर गंगा गौशाला में मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने संचालन किया व सभी सदस्यों को रक्तदान करने से होने वाले फायदे बताये। मीटिंग में आशीष प्रताणी,युवा नेता जितेंद्र कस्वा, माँगीलाल सारण ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करवाने हेतु प्रेरित करने को कहा व रक्तदान जागरुकता रेली निकालने हेतु निर्णय लिया। बैठक में नारायण लोहिया, मनमोहन जोशी, प्रवीण शर्मा, ओमप्रकाश तर्ड,दिनेश तापडिया, पुखराज साँखी, शुभम राठी, किशन प्रताणी व क्लब के अन्य सदस्य थे व सभी ने पहली मीटिंग में 27 जनो ने रक्तदान के संकल्प पत्र भरे व अन्य लोगों को प्रेरित करने का निर्णय लिया व साथ ही रेली के माध्यम से पिले चावल बाँट कर सभी को सूचना दी जाएगी।