रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए बाबा रामदेव मित्र मण्डल सेवा समिति द्वारा 4 दिवशीय सेवा शिविर लगाया गया। सेवा बाबे की ढ़ाणी से 1 किलोमीटर आगे, टोल नाके से पहले, गजनेर रोड पर लगाया गया। सेवा में चाय, नास्ता, ठंडा पानी, पाइनेपल सेक, मेडिकल सेवा दी गई। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के अभियान के तहत पिछले 2 सालों से प्लास्टिक के कप-गिलास, कप ,व् प्लास्टिक प्लेट का बहिष्कार करते आ रहे हैं। नास्ते में स्टील प्लेट, चाय व पानी में स्टील गिलास का उपयोग किया गया।सेवा में पधारे भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह भाटी, श्री विक्की गहलोत, श्री रघुवीर उपाध्याय, गंगाशहर मण्डल से श्री तोलचंद जोशी, श्री शिव उपाध्याय, श्री छैलूसिंह, श्री शिव बच्छ, मदन सारडा, समाज सेवी श्री सुखदेव चायल, श्री सोनू चढ्डा, श्री सुभाष भाई, श्री विमल जी, श्री प्रताप बडगुज्जर, और गौतम सेवा ट्रस्ट (जी.एस.टी. ग्रुप) से श्री ओम प्रकाश जोशी, श्री शिव दयाल बच्छ, श्री रामेश्वर पानेचा, श्री धीरज पंचारिया, श्री शिवदयाल जाजड़ा, श्री बजरंग जोशी, श्री पुखराज उपाध्याय, श्री महादेव उपाध्याय, श्री महावीर पानेचा, शिव फोटो आर्ट श्री शिवराज पंचारिया, बिकानेर, श्री सुखराम जी सिहाग, श्री सहीराम जी, श्री माणक जी डूडी, श्री विरजू प्यारे, श्री प्रहलाद पंचारिया, श्री गणेश पानेचा ने प्लास्टिक डिस्पोजल के बहिष्कार की तारीफ की। जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करने की तारीफ की। नमो विचार मंच के बजरंग सिहाग ने मेडिसन सेवा दी। बाबा रामदेव मित्र मण्डल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हरी भाई सिहाग, श्री शिव शंकर बच्छ, श्री छगन लाल सिहाग, श्री हरिराम सिहाग, श्री पारस जैन, श्री रामकिशन, श्री बीरबल ने सेवा में पधारे सभी पैदल यात्रियों व महानुभवों का आभार व्यक्त किया।