रूपाली बोली परिवार को मिला मसूदा बालाजी के सवामणी एवं श्रीनाथ जी नाथद्वारा पूर्ण मनोरथ का सौभाग्य

0
657
मसूदा बालाजी

रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। रूपाली बोली परिवार के द्वारा गत दिनों अजमेर जिला अन्तर्गत मसूदा स्थित छत्री वाले बालाजी की सवामणी एवं नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी मन्दिर में पूर्ण मनोरथ प्रसादी का आयोजन करवाया गया।

छत्री वाले बालाजी की सवामणी

जिसमें ईष्टमित्रों, सगे-संबन्धियों, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो भगवान दर्शन कर प्रसादी का सौभाग्य प्राप्त किया।

श्रीनाथ जी मन्दिर