रूपाली बोली न्यूज, विजयपुर। कस्बे में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से गौतम जयंती मनाई गई। समाज के अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गौतम ऋषि की छवि स्थापित थी।
समाज के वरिष्ठ शिवदत्त उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय, मांगीलाल शर्मा, शंभूलाल शर्मा, रुद्रदेव शर्मा, बालकिशन शर्मा, मुरलीधर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, सत्यनारायण भट्ट, रतनलाल भट्ट, किशन द्विवेदी आदि ने भाग लिया। शोभायात्रा महादेव मंदिर से रवाना होकर लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए कुम्हारों के मोहल्ला सदर बाजार मंडी चौक व चारभुजा मंदिर होते हुए महादेव मंदिर पहुंची। सत्यनारायण भट्ट व रतनलाल भट्ट ने भजन प्रस्तुत किए। मंदिर में महाआरती के बाद गौतमाश्रम में स्नेह मिलन व सम्मान समारोह हुआ। इसमें माहेश्वरी समाज के युवा व भामाशाह महेश लढा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि घनश्याम उपाध्याय, शिवदत्त शर्मा, मांगीलाल शर्मा आदि का सम्मान किया गया। महेश लढा व कैलाशचंद लढा ने भामाशाह हीरालाल लढा की स्मृति में गौतमाश्रम में डोम का निर्माण करवाकर समर्पित किया। संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। आभार समाज अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा ने जताया।