आज जयपुर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की सामाजिक पत्रिका रूपाली बोलीं की तरफ से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। pic.twitter.com/iGSurf6NhL
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) December 9, 2019
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को आज यहां विधानसभा में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की सामाजिक पत्रिका रूपाली बोली परिवार की ओर से अभिनंदन किया किया गया| साथ ही रूपाली बोली परिवार की ओर से प्रकाशित स्मारिका की प्रति भी भेंट की गई| इस अवसर पर रूपाली बोली संपादक श्री सुनील उपाध्याय, मुक्ति उपाध्याय, श्री परमानंद गौतम, श्री सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।