रूपाली बोली न्यूज, कोटा। चाइल्ड लाइन के शहर समन्वयक अमरलाल ने बताया कि गत दिनों आर्यन उच्च प्राथमिक स्कूल राधा विलास पाटनपोल में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी नकुल अग्रवाल, चाइल्ड लाइन कोटा निदेशक यज्ञदत्त हाड़ा, मुख्य वक्ता भुवनेश शर्मा एडवोकेट, रेखा पंचोली, युगल सिंह ने बाल अधिकारों की जानकारी दी। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुड़ टच व बैड टच के बारे में बताया गया।