विनोद जाजड़ा, प्रहलाद सिंह, शविराज सिंह का राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में चयन

0
429
विनोद जाजड़ा

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। केरल में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जाजीवाल खिंचीया के निवासी विनोज जाजड़ा पुत्र रघुनाथ प्रसाद जाजड़ा का 93 किग्रा., प्रहलाद सिंह डावोली का 66 किग्रा., शिवराज सिंह जसुपुरा का 105 किग्रा. में चयन हुआ। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की टीम से इनका चयन हुआ है। यह खिलाड़ी काफी समय से जोधपुर के सारण नगर में स्थित ब्लू सिटी जिम में नियमित अभ्यास करते हैं तथा जिम संचालक विक्रम सिंह शेखावत का मानना है कि यह मेडल की उम्मीद के साथ केरल के लिए रवाना हुए।