रूपाली बोली न्यूज, नोखा। विप्र फाउण्डेशन युवा मंच नोखा के तत्वावधान में विप्र के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा के नोखा आगमन पर मंच के अध्यक्ष कैलाश कठातला के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शर्मा ने मंच के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों की जानकारी दी। डॉ. शर्मा के साथ प्रदेश संगठन सचिव हेमंत जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पंचारिया का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप्र उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुरावा, मांगीलाल बागड़ी कॉलेज अध्यक्ष बालकिशन उपाध्याय, संगठन मंत्री जुगल आचार्य, मुकेश राजपुरोहित, कैलाश सारस्वत, वासुदेव तावणिया, चेतन सारस्वत आदि उपस्थित थे।