रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। गत दिनों विप्र फाउंडेशन बीकानेर जिला इकाई द्वारा बीकानेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचू गांव में एक ब्राह्मण नाबालिग बच्ची के साथ हुई ज्यादात्ती (बलात्कार) के दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को जिले भर के विप्र बन्धुओ ने ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर पूरे जिले में विप्र समाज मे भारी रोष है। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष जाजड़ा (बिठनोक), सत्य नारायण जी जोशी (बी.डी.ओ), डॉ. मोहन लाल जी जाजड़ा (छरू न्याति सभा अध्यक्ष) रविन्द्र जाजड़ा (विफा जिलाध्यक्ष) किशन जी जाजड़ा, बिरजु पियारे, लछमन गो सेवक, दिनेश ओझा (समाज सेवी), कर्ण जोशी व पांचू से आये परिजन ओर सेकड़ों की सख्या में विप्र फाउंडेशन बन्धुओं ने कहा दोषी व्यक्तियों के परिवारजनों द्वारा पीडिघ्त के परिवार वालों को डराया धमकाया जा रहा है अतरू पीडिघ्त परिवार को प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की जावें और दोषी व्यक्तियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जावें। एसपी से मिले प्रतिनिधि मंडल की हुई वार्ता से शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और एक दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों को गिरफ्तार के लिए प्रशासन प्रयासरत है।