विप्र फाउंडेशन युवा मंच बीकानेर की ओर से सफाई अभियान

0
960
विप्र फाउंडेशन बीकानेर

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। दसवें चरण में विप्र फाउंडेशन युवा मंच बीकानेर के बैनर तले रामगोपाल जी मोहता पार्क में सफाई की गई और रामगोपाल जी मोहता की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया ओर नगर निगम से जे.सी.बी. बुलाकर पार्क के बाहर से सफाई करवाई गई। विप्र फाउंडेशन युवा मंच के बैनर तले अलग अलग जगह निरन्तर हर सप्ताह सफाई अभियान व वृक्षारोपण किया जा रहा है जो आगामी रविवार को भी जारी रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता शेखर पेड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व अन्य सामजिक बन्धु उपस्थित रहे। इस मौके पर युवा मंच जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज सारस्वत,उपाध्यक्ष राहुल पारीक,अशोक तिवाड़ी, विप्र महिला मोर्चा महामंत्री कामिनी भोजक, सुनील सोनी, राघव पारीक,रवि पारीक, शेखर पेड़ीवाल, गोकुल व्यास,उपाध्यक्ष सुभम पारीक,धीरज पारीक, अनिल पंचारिया, राकेश खीचड़, समाजसेवी प्रहलाद जोशी, शशिकांत उपाध्याय, पंकज पारीक,जितेन्द्र भोजक, आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

युवा मंच बीकानेर

युवा सामाजिक कार्यकर्ता कौशल पेड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के 10 चरण पूरे हो चुके है। मैं विप्र फाउंडेशन की सराहना करता हूँ। सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुवे सामाजिक कार्य कर रहा है। इससे युवाओं में नई सोच आपसी स्नेह बढ़ रहा है और साथ मे सामाजिक स्थानों का रखरखाव भी हो रहा है।