वीणा जाजड़ा को डॉक्टरेट की उपाधि

0
456
वीणा जाजड़ा

रूपाली बोली न्यूज जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से वीणा जाजड़ा को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में जन्मे रामस्नेही संत सुखराम दास महाराज पर प्रोफेसर डॉण् सोहनदास चारण के निर्देशन में श्संत सुखरामदास व्यक्तित्व एवं कृतित्व्य पर शोध कार्य पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी विषय में पीण्एचण्डीण् की उपाधि प्रदान की गई।
इस उपलब्धि पर ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वीणा जाजड़ा को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रूपाली बोली परिवार की ओर से वीणा जाजड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।