शतायु श्रीमती व्यास के निधन पर सात्वंना

0
353
श्रीमती व्यास

रूपाली बोली न्यूज, सुनेल : लाडूल्या व्यास परिवार कादंलखेड़ी की माता श्रीमती मथुरा देवी व्यास के निधन पर प्रदेश भर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्बारा ग्राम कादंलखेड़ी पहुंचकर शोकग्रस्त व्यास परिवार के सदस्यों को सात्वंना प्रदान की। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज झालावाड़ के जिलाध्यक्ष व बकानी के समाजसेवी मोहनलाल शर्मा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज झालावाड़ की महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य देवकीनंदन शर्मा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के संभागीय मंत्री श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य समाज बधुंओ ने बैठक पर जाकर शोकग्रस्त व्यास परिवार के सदस्यों श्रीमती व्यास के पुत्र हरिशंकर, प्रवीण कुमार, त्रिलोकचंद,दिनेश कुमार, महेशकुमार को सात्वंना प्रदान की तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
अवगत रहे स्व. श्रीमती मथुरा देवी व्यास श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सुनेल जिला झालावाड़ के पूर्व अध्यक्ष महेश कुमार व्यास की माताजी तथा श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ बिजयनगर जिला अजमेर के वर्तमान अध्यक्ष राजेश तिवारी व श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज भैसोदा जिला मंदसौर के सचिव गिरिराज त्रिवेदी की नानीजी थी।