रूपाली बोली न्यूज, नोखा। बीकानेर जिला अन्तर्गत देशनोक निवासी एवं नोखा प्रवासी श्री नरोत्तमदास जी उपाध्याय की सुपुत्री शर्मिला का चयन हाल ही में आयोजित द्वितीय श्रेणी अध्यापिका परीक्षा में हुआ है। उल्लेखनीय है कि शर्मिला वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुरली जी उपाध्याय की छोटी बहिन है। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।