शास्त्री को ज्योतिष शिरोमणी उपाधि

0
715
आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री

रूपाली बोली न्यूज, भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन भीलवाड़ा में दिनांक 16 फरवरी 2019 को विद्वानों द्वारा आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री अध्यक्ष मा कामाख्या ज्योतिष संस्थान सवाई माधोपुर को ज्योतिष शिरोमणि से सम्मानित किया गया शास्त्री जी ने देश में आतंकवाद विषय पर ग्रहों की स्थिति पर प्रकाश डाला। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।