श्री ओमप्रकाश जाजड़ा सेवानिवृत

0
327
ओमप्रकाश जाजड़ा

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। स्थानीय डिगाड़ी स्थित आर.सी. कुटीज प्रांगण में समाजसेवी एवं गौतम सभा जोधपुर के उपाध्यक्ष श्री माधोप्रकाश जी जाजड़ा के पिताश्री ओमप्रकाश जी जाजड़ा का राजकीय सेवा से सेवानिवृति का कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईष्टमित्रों, सगेसंबन्धियों के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित हो जाजड़ा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रदर्शित की। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।