रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। श्री गुर्जर गौड़ गौत्तमाश्रम सेवा ट्रस्ट नईनाथ धाम बाँसखोह (बस्सी) पर समाज का दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर, दोसा, लालसोट, सिकराय, महवा, बाँदीकुई, चाकसू, सांगानेर, बस्सी आदि तहसील क्षेत्रों के समाज बन्धुओं ने भाग लिया व कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामदयाल जी शास्त्री बाँदीकुई (दौसा) ने की तथा मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद जी गौतम, खानपुर (झालावाड़), विशिष्ठ अतिथि श्री सुशील कुमार जी शर्मा दौसा, श्री प्रेम प्रकाश जी गौतम (लालसोट), श्री नाथूलाल जी रोपाड़ा, श्री रामस्वरूप जी सिकराय, श्री महादेव प्रसाद जी, श्री बिनोरी जी (लालसोट), श्री घनश्याम जी शर्मा मन्दाऊ, श्री जगदीश नारायण जी हैसमहल, श्री सत्यनारायण जी भारजवाल गंवार (सांगानेर), श्री प्रहलाद जी पंचोली नया निमोडिया (चाकसू), श्री रामदयाल जी गौत्तम महवा, वैद्य भगवान सहाय जी भाण्डारेज (दौसा), श्री सीताराम जी शर्मा झर, श्री प्रेमचन्द जी सुकानन्दपुरा, श्री गोपाल जी सिंवाल दयापुरा (चाकसू) रहे। कार्यक्रम श्री राधाकृष्ण जी सिंवाल अध्यक्ष गौत्तमाश्रम नईनाथ धाम व मंत्री मूलचन्द शर्मा झर व समस्त ट्रस्टी सदस्यों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की जिला सभा दोसा की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान, स्वागत व शपथ ग्रहण भी कराया गया। साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाऐं, टोंक रोड सेवा समिति जयपुर, गौत्तमाश्रम संस्था दौसा, महर्षि गौत्तम नई दिशा सेवा संस्था जामडोली आगरा रोड़, जयपुर आदि का भी सम्मान स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगन्तुकों ने अन्नकूट प्रसादी का आनन्द लिया।